धारदार हथियार लहराकर गुंडागर्दी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

धारदार हथियार लहराकर गुंडागर्दी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

* बस स्टैंड में कर रहा था गुंडागर्दी
* पथरागुडा का रहने वाला हैं आरोपी
* हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
* पूर्व में भी कोतवाली क्षेत्र में भी कर चुका है गुंडागर्दी
*आरोपी को तत्काल मौके से किया गया गिरफ्तार

नाम आरोपी – अर्जुन दत्ता उर्फ़ चाँद पिता स्व. अरुण दत्ता उम्र 39 वर्ष निवासी पथरागुडा माता मंदिर चौक जगदलपुर

पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में धारदार हथियार दिखा कर गुंडागर्दी कर मारपीट कर डराने धमकाने वाले युवक पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि थाना बोधघाट में करण बाघ ने रिपोर्ट दर्ज कराया की वह बस स्टैंड पार्सल छोड़ने गया था, पथरागुडा निवासी अर्जुन दत्ता उर्फ़ चाँद बिना किसी कारण के प्रार्थी को गुंडा गर्दी करते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू को लहराकर प्रार्थी को मारपीट करने का प्रयास किया , सूचना पर पुलिस अधीक्षक, श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक दिलीप कौशले के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आरोपी अर्जुन दत्ता उर्फ़ चाँद पिता स्व. अरुण दत्ता उम्र 39 वर्ष निवासी माता मंदिर चौक पथरागुडा जगदलपुर के कब्जे से उक्त हथियार को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उनि. – अरुण मरकाम
प्र.आर. – प्रकाश मनहर
आरक्षक – होरी लाल आर्मो, त्रिनाथ कश्यप

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This