धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने 3 महिलाओं को लिया हिरासत में

Must Read

धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने 3 महिलाओं को लिया हिरासत में

भोपालः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां धर्मांतरण कराने के आरोप में तीन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये तीनों महिलाएं राजधानी के एक इलाके में पर्ची बांट रही थी। इतना ही अपने धर्म में शामिल होने के लिए कई तरह की प्रभोलन भी दे रही थीं। इलाके की ही कुछ लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत थी। शिकायत पर पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला पिपलानी थाना इलाके का है। ईसाई समुदाय की तीन महिला लोगों को पर्ची बांटकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रही थी। इतना ही नहीं तीनों स्थानीय लोगों को कई तरह की प्रलोभनें भी दे रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस उनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या पहले इन लोगों ने किसी का धर्मांतरण करवाया है?

Latest News

मोदी सरकार ने MP को दिया बड़ा तोहफा: 5 नए आयुर्वेद महाविद्यालय की सौगात, 50 बिस्तर वाले 2 आयुष चिकित्सालयों को भी मिली स्वीकृति

भोपाल। राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत प्रदेश में 5 नवीन शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय और 2 नवीन 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालयों...

More Articles Like This