आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बस का इंतजार करते 02 अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Must Read

आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बस का इंतजार करते 02 अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

* आरोपियों के कब्जे से 24. 305 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,43000.50 रुपया, दो नग मोबाइल को बरामद कर जप्त तक किया गया
* थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्रवाई
* गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता 01. रोहित कटारिया पिता आसाराम उम्र 20 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम बालोदा नयापुरा बस्ती तहसील बदनावर थाना बदनावर जिला धार मध्य प्रदेश
02. अजय निनामा पिता राजाराम निनामा उम्र 22 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम बालोदा नयापुरा बस्ती तहसील बदनावर थाना बदनावर जिला धार मध्य प्रदेश

सरहदी राज्य उड़ीसा से होने वाले अवैध पदार्थ गांजा की तस्करी को रोकने एवं प्रभावी कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री माहेश्वर नाग के पर्यवेक्षण में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिलीप कोशले के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी नगरनार निरीक्षक श्री टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में टीम गठित किया गया कि- दिनांक 10. 8. 2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला की दो लड़के चिलकुटी ढाबा के पास रोड किनारे अपने कब्जे के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार करते रोड किनारे खड़े हैं की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मुखबिर के बताए हुलिया के दो लड़कों को पकड़े नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम01. रोहित कटारिया पिता आसाराम उम्र 20 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम बालोदा नयापुरा बस्ती तहसील बदनावर थाना बदनावर जिला धार मध्य प्रदेश 02. अजय निनामा पिता राजाराम निनामा उम्र 22 वर्ष जाति भील निवासी ग्राम बालोदा नयापुरा बस्ती तहसील बदनावर थाना बदनावर जिला धार मध्य प्रदेश का रहने वाला बताएं जिनके अधिपत्य के बैग का तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से कुल 24.305 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 2,43000.50/रुपया को बरामद कर जप्त तक किया गया जो कि आरोपियों का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का का घटित करना पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर पेश करने रवाना किया गया.

उक्त कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी कर्मचारी का नाम निम्न

1. निरीक्षक टामेश्वर चौहान
2. उ नि सतीश यदुराज
3.सउनि सतीश यादव
4. प्र.आ. खेदू ठाकुर, पवन श्रीवास्तव।
5. आरक्षक वेदप्रकाश देशमुख, वीरेंद्र ठाकुर

Latest News

*कवर्धा कांड पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव हटाए गए, नए अधिकारी नियुक्त*

कवर्धा। कवर्धा कांड के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव...

More Articles Like This