दिन दहाड़े लुटपाट करने वाले 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

दिन दहाड़े लुटपाट करने वाले 02 आरोपियों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार 

* आरोपियो ने चाकू से भय दिखाकर लुटपाट कर प्रार्थी को चाकू से किया गया वार
* तीन व्यक्तियो ने मिलकर संजय मार्केट टैक्सी स्टैण्ड में दिया घटना को अंजाम
* आरोपियो को 24 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नाम आरोपी- 1.अनमोल वासनिक उर्फ हाड़ा पिता किशोर वासनिक उम्र 23 साल नि0 जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)।
2. अंकित पीटर उर्फ कालू पिता नितिन पीटर उम्र 20 साल नि0 मदन मोहन मालवीय वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)।

पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में चाकू से भय दिखाकर लुटपाट की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपियो को पकड़ने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि प्रार्थी कोमल यादव नि0 लामडागुडा पारा लोण्हडीगुडा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 07.07.2024 को शाम को रोजाना की तरह चित्रकोट से जगदलपुर तक अपने कंडक्टर अप्पू बघेल के साथ सवारी भरकर लाये। संजय मार्केट टेक्सी स्टैण्ड में गाडी को खड़ा कर कंडक्टर को बताकर मार्केट की ओर गया था। कि करीबन 06ः30 बजे अप्पू बघेल फोन कर बताया कि गनपत सेट्ठी उर्फ मंलिगा,अनमोल वासनिक और हाड़ा उर्फ अंकित पीटर ने चाकू दिखाकर मेरे 600 रू0 को लुट लिये है बताने प्रार्थी मेरे कंडक्टर के पैसे क्यो लुट लिये हो कहने पर तीनों मिलकर प्रार्थी को गंदी गंदी गाली गलौच कर डंडा व चाकू से मारपीट कर गला हाथ में चोट पहुंचाये है और जान से मारने की धमकी दिये है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपियो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उदति पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित कर टीम तुरंत रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना एवं पुछताछ के आधार पर 02 संदेही व्यक्तियो की पहचान कर हिरासात में लेकर पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम अनमोल वासनिक उर्फ हाडा, अंकित पीटर उर्फ कालू निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताये कि तीन एक साथ मिलकर अपने दिनचर्या के खर्च के लिये टेक्सी स्टैण्ड के पास कंडक्टर को चाकू दिखाकर डरा धमकाकर उसके जेब से 600 रू0 का लुट लिये उसी समय कोेमल यादव आया और मेरे कंडक्टर से क्यो पैसे लुट लिये कहने पर हम लोग गुस्से कोमल यादव को गाली गलौच कर डंडा चाकू से मारपीट किये है बताने पर पर आरोपियो के कब्जे से नगदी रकम 400 रूपये एवं डंडा को बरामद कर,जप्त किया गया है। आरोपियो को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है। मामले के आरोपी गनपत सेट्ठी उर्फ मंलिगा फरार है, टीम द्वारा लगातार पता तलाश की जा रही है, शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – सुरेश जांगड़े, शिवानंद सिंह
उपनिरी.- लोकेश्वर नाग
सहा.निरी.- दिनेश उसेण्डी
प्रआर.- अमृत सिंह धु्रव
आरक्षक – रवि सरदार, नरसिंह राजपुत
सायबर टीम जगदलपुर

Latest News

*कोरबा: रक्षित केंद्र पर बलवा ड्रिल का किया गया अभ्यास, पुलिस ने दिखाई तैयारियां*

कोरबा, 20 सितंबर 2024: शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज रक्षित केंद्र, कोरबा के...

More Articles Like This