दो इनामी नक्सलियों को पुलिस और बीएसएफ ने किया गिरफ्तार, दोनों पर था लाखों का ईनाम

Must Read

दो इनामी नक्सलियों को पुलिस और बीएसएफ ने किया गिरफ्तार, दोनों पर था लाखों का ईनाम

छत्तीसगढ़ के कांकेर में जिला पुलिस और BSF की संयुक्त पार्टी ने दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से एक 8 लाख का इनामी नक्सली प्लाटून नंबर- 17 का कमांडर भीमा उर्फ लखमू पोडियाम है। दूसरा नक्सली हिरदेश कुमेटी 2 लाख का इनामी है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से IED, वॉकी टॉकी समेत कुछ नगद जब्त किया गया है।

बीएसएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम अर्रा कैंप से सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान ग्राम मसपुर, किलेनार, मण्डानार, भुमकीपारा से होते हुए मण्डानार की पहाड़ी के जंगल में पुलिस पार्टी पहुंची, तभी दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। दोनों को जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उनमें से एक ने अपना नाम भीमा उर्फ लखमू पोडियाम बताया। वो 2006 से नक्सली संगठन में सक्रिय था। भीमा वर्तमान में नक्सलियों के प्लाटून नंबर- 17 का कमांडर है और किसकोड़ो एरिया कमेटी में सक्रिय था। भीमा कई बड़ी नक्सल वारदातों में शामिल रहा है। उस पर 8 लाख रुपए का इनाम घोषित है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This