सट्टा खिलाने वाले सटोरियों पर पुलिस की कार्यवाही, 3 आरोपी गिरफ्तार, 73 हजार रुपए से ज्यादा का नगद जब्त

Must Read

Police action on bookies feeding betting, 3 accused arrested, cash of more than 73 thousand rupees seized

जगदलपुर। जुआ सट्टा के खिलाफ कार्यवाही से सटोरियों में खलबली मची हुई है। जगदलपुर शहर के संजयगांधी वार्ड, बलीराम कष्यप वार्ड, व रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से सट्टा पर्ची व 03 पेन सहित नगदी रकम क्रमषः 24,910/-रूपये, 23,470/- रूपये 24,690/-रूपयेे, जुमला नगदी रकम 73,070/- रूपये जप्त कर कार्यवाही की गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।

आपको बता दें कि आज दिनांक 07.04.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में सटोरियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए बोधघाट पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवराज दास को संजय गांधी वार्ड सांई गैरेज के पास, आरोपी शेखर राउत को हाईवे चैनल के पास तथा आरोपी दिनेश राव को कोर्ट तिराहा के पास सट्टा पर्ची लिखकर रूपये पैसे के हार जीत का दांव लगाकर जुआ खिलाते पकड़ा गया जिन्हे गवाहों के समक्ष युवराज दास से 24,910/-रूपये तथा शेखर राउत से 23,470/-रूपये, तथा दिनेश राव से 24,690/-रूपये नगदी रकम सहित मय सट्टा पर्ची व पेन जप्त कर गिरफ्तार कर युवराज दास, शेखर राउत तथा दिनेश राव के विरूद्ध धारा 6(क) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 कायम कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु तीनों आरोपियों को जिला न्यायालय पेश किया गया।

आरोपी
(1) युवराज दास पिता भगवान दास, उम्र 44 वर्ष, निवासी संजय गांधी वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0
(2) शेखर राउत पिता स्व0 लक्ष्मण राउत, उम्र 48 वर्ष, निवासी हाईवे चैनल के पास बलीराम कष्यप वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छग
(3) दिनेश राव पिता स्व0 बसंत राव, उम्र 40 वर्ष, निवासी दास किराना गली रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड नयामुण्डा जगदलपुर

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This