अवैध रूप से आनलाईन सट्टा जुआ खेलाते पाये गये दो सटोरियों पर पुलिस की कार्यवाही, मोबाइल और नगद रुपए बरामद

Must Read

Police action against two bookies found playing illegal online betting

जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से आनलाईन सट्टा जुआ खेलाते पाये गये दो सटोरियों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

थाना कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ था कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा ईतवारी बाजार, संजय मार्केट में मोबाईल वाट्सअप मैसेज से ऑनलाइन अंको पर रूपये का हार-जीत का दांव लगाकर, जुआ सट्टा खेलाने की सूचना प्राप्त हुआ था जिस पर, पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु अलग-अलग टीम गठित किया गया। जहाॅ पर टीमों द्वारा पहुंचकर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर, रेड कार्यवाही किया गया।

रेड कार्यवाही के दौरान संदेहियो से बरामद 03 नग एन्ड्रायड मोबाईल और 02 नग वाट्सअप में रूपये का हारजीत का दांव लगाकर आनलाईन जुआ सट्टा खेलाते पाये गये। संदेहियो से पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम (1.) फिरोज खान उर्फ राजा नि. इंदिरा वार्ड ईतवारी बाजार जगदलपुर (2.) सुरेश गुप्ता नि. मेटगुडा जगदलपुर का होना बताये। जिसके कब्जे से पृथक पृथक 05 नग मोबाईल, नगदी रकम 7200/-रू. एवं 20 नग सट्टा पर्ची को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 6(क)7(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर,न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This