डुप्लीकेट फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो एवं वीडियो भेजनें वाले युवक पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

डुप्लीकेट फेसबुक आइडी बनाकर अश्लील फोटो एवं वीडियो भेजनें वाले युवक पर  पुलिस की कार्यवाही

* सीधी, मध्यप्रदेश का रहने वाला हैं आरोपी
* आरोपी के खिलाफ थाना बोधघाट में हुआ था मामला दर्ज
* 02 वर्ष पुराने मामले में हुई आरोपी की गिरफ्तारी
* जप्त संपत्ति- एक नोकिया मोबाइल
नाम आरोपी :- अमित मिश्रा पिता उमेश मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम टीकर थाना आमेलिया जिला सीधी मध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक,  शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज एवं वीडियो भेजने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिनांक 02.10.2022 को पीड़िता के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पीड़िता का डुप्लीकेट फेसबुक आईडी बनाकर उनके रिश्तेदारों को उक्त आईडी से अश्लील मैसेज तथा वीडियो भेजकर प्रताड़ित कर रहा हैं, प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, आरोपी दीगर राज्य सीधी, मध्यप्रदेश का रहने वाला था जिसके लिए टीम सीधी पहुंचकर पता तलाश कर रही थी जो सीधी में पता तलाश के दरमियान पता चला की आरोपी DBL कंस्ट्रक्शन कंपनी में कोरबा में काम करता तत्पश्चात टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नोनबिर्रा, कोरबा पहुंचकर कम्पनी के अलग अलग साइट्स में जाकर पता किया गया पता तलाश के दौरान आरोपी को पुलिस टीम की भनक लगने से वह वहां से वापस सीधी की ओर बस से भाग रहा था जिसे थाना बोधघाट, बस्तर पुलिस टीम के द्वारा बस का पीछा कर चैतमा, कोरबा के पास पकड़ कर पूछताछ कर आज दिनांक 19.03.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायलय में पेश किया गया।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – लीलाधर राठौर
उ. नि. – अरुण मरकाम
स. उ. नि. – कांतो पानी
प्र. आर. :- नितेश मेश्राम
आर. :- रामकुमार साय

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This