शहर के अलग-अलग स्थानो से चाकू लेकर लोगो को भयभीत करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस की कार्यवाही, दो युवक गिरफ्तार

Must Read

Police action against people terrorizing people with knives from different places of the city, two youths arrested

जगदलपुर। शहर के अलग-अलग स्थानो से चाकू लेकर लोगो को भयभीत करने वाले व्यक्तियों पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आयी है। पथरागुड़ा एवं खड़कघाट में चाकू लेकर घुमने वाले दो आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अपराध करने के नियत से दो व्यक्ति अलग अलग स्थानो पर धारदार चाकु लेकर लोगो को डरा धमका रहे थे जिसे गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। सूचना प्राप्त हुआ था कि खड़कघाट एवं पथरागुड़ा में धारदार चाकु लेकर आम रास्ते पर लोगों को डरा धमका कर भयभीत कर रहे है।

सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में दो अलग -अलग टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया। जिस पर पुलिस टीम के द्वारा पथरागुड़ा एवं खड़कघाट में पहुंचकर, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर अपना -अपना नाम (1) अमन कश्यप पिता युनेश कश्यप जाति माहरा उम्र 18 साल निवासी खड़कघाट बीटलू पारा थाना कोतवाली जिला बस्तर (छ0ग0) (2) शेख अब्दुल सहबाज पिता स्व. अजीत खान उम्र 32 साल साकिन माता मंदिर के पास पथरागुड़ा जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर(छ.ग.) का होना बताया। जिनके कब्जे से दो लोहे का धारदार चाकु, बरामद कर, जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी-
1. अमन कश्यप पिता युनेश कश्यप जाति माहरा उम्र 18 साल निवासी खड़कघाट बीटलू पारा थाना कोतवाली जिला बस्तर
2. शेख अब्दुल सहबाज पिता स्व. अजीत खान उम्र 32 साल साकिन माता मंदिर के पास पथरागुड़ा जगदलपुर थाना कोतवाली जगदलपुर जिला बस्तर

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This