अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर  पुलिस की कार्यवाही

2. गॉव के मेले में लुडो गोटी के साथ जुआ खिला रहे दो लोगों को परपा पुलिस ने
किया गिरफ्तार।
3. आरोपीयों से 12,070/- रूपये जप्त किये गये।

नाम आरोपी:- (1) सामदेव मौर्य पिता सत्यनारायण मौर्य उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया
पता देऊरगाँव कोहकापाल पारा फ्रेजरपुर (परपा) जिला बस्तर (छ.ग.)
(2) त्रिनाथ कश्यप पिता सुदर कश्यप उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया
पता देऊरगाँव कोहकापाल पारा फ्रेजरपुर (परपा) जिला बस्तर (छ.ग.)

श्रीमान पुलिस अधीक्षक  शलभ सिन्हा के निर्देशण में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिस तारतम्य में अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।

ज्ञात हो की मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना परपा पुलिस के द्वारा ग्राम रानसरगीपाल में रात में जात्रा मेला में कुछ लोग लुडो गोटी, से जुआ खेला रहे है कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. केशलूर श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा ग्राम ग्राम रानसरगीपाल जात्रा मेला जाकर देखे जहां कुछ लोग लुडो गोटी, से जुआ खेला रहे थे जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से (1) सामदेव मौर्य नगदी 6000/- रूपये एवं 2070/- रूपये पास से, व त्रिनाथ कश्यप के फड से 3000/-रूपये, व 1000/- रूपये पास से, 01 प्लास्टिक का पर्दा जिसमें अंक लिखा हुआ है, 01 नग प्लास्टिक का मग, 02 नग लुडो गोटी, जुमला रकम 12,070/- रूपये को मौके पर जप्त किया गया। आरोपीयों का यह कृत्य अपराध धारा 3 (2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधि. 2022 का पाये जाने से आरोपी (1) सामदेव मौर्य (2) त्रिनाथ कश्यप को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी –
निरीक्षक- दिलबाग सिंह
प्रआर.- प्र0आर0 विरेन्द्र कुमार साहू,
प्रकाश चन्द्र बांधव
आर0 – बसंत डहरे, नीरज सिंह, रविन्द्र
कुमार ठाकुर

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This