शहर में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर पुनः पुलिस की कार्यवाही

Must Read

शहर में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर पुनः  पुलिस की कार्यवाही

शहर में तस्करी करते पकड़ा गया दो आरोपी

* 1143 नग अवैध नशीली टेबलेट/कैप्सुल बरामद, अनुमानित कीमत 3594.75/- रूपये

* 01 मोटर सायकल, 02 मोबाईल एवं 01 टैब जप्त

* कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपियों पर की गई कार्यवाही

नाम आरोपीः-
1. बाबू सोनी पिता स्व0 श्रीराम मुर्ति सोनी उम्र 35 साल नि0 भैरमदेव वार्ड जगदलपुर।
2. जयन्त शर्मा पिता स्व0 गोविंद प्रसाद शर्मा उम्र 38 वर्ष नि0 प्रतापगंज पारा भदौरिया टावर के सामने के कोतवाली जगदलपुर।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में पुनः बस्तर पुलिस को सफलता मिली है | ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली को सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति जो जगदलपुर शहर के विजय वार्ड राज होटल के पास अपने मोटर सायकल से एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला में अवैध नशीली दवाई बिक्री करने हेतु तस्करी कर रहे है।

सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक, अजाक/क्राईम  नासिर बाठी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली अमित शुक्ला के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। संदेहियों से नाम पता पूछने पर उसने अपना अपना नाम-बाबू सोनी व जयंत शर्मा निवासी जगदलपुर का होना बताये। जिसके अधिपत्य में रखे झोला की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई Alprazolam tablets op 0.5mg alpracan 65 पत्ता pyeevon spas plus capsule 325 mg 21 पत्ता कुल 1143 नग टेबलेट/कैप्सुल कीमती 3594.75 रूपये मिला जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेहियो ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।

आरोपियों का उक्त कृत्य एन0डी0पी0एस0 एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपियो के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21-बी, एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपियों के कब्जे से कुल 86 पत्ता, जुमला 1143 नग टेबलेट/कैप्सुल, 01 मोटर सायकल, 02 नग मोबाईल व एक टैब, को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – अमित शुक्ला
उपनिरी. – प्रमोद ठाकुर
सउनि. – सुधराम नेताम, लबोदर कश्यप
प्रआर. – अनंत बघेल, नकुल कश्यप
आरक्षक – युवराज, रवि सरदार, मिथलेश सिंह, भुपेन्द्र नेताम।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This