Saturday, April 5, 2025

Poco C71 स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध, जानें इसकी पूरी डिटेल्स

Must Read

नई दिल्ली। Poco ने भारत में शुक्रवार को Poco C71 लॉन्च किया, जिसमें 6.88-इंच HD+ स्क्रीन दी गई है। ये सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले होने का दावा करता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट, 6GB तक RAM, 5,200mAh बैटरी, 32-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर और IP52 रेटिंग दी गई है। ये हाल ही में लॉन्च हुए Redmi A5 से कई फीचर्स में समान है।

Poco C71 की कीमत, उपलब्धता और सेल ऑफर्स

Poco C71 की कीमत भारत में 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 6,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 7,499 रुपये है। इसकी पहली सेल 8 अप्रैल को होगी और ये Flipkart पर कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा। Airtel प्रीपेड यूजर्स इसे 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं, साथ ही 10 अप्रैल दोपहर 12 बजे से 50GB एडिशनल डेटा का फायदा भी मिलेगा।

Poco C71 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Poco C71 में 6.88-इंच HD+ (720×1,640 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और TÜV Rheinland की ट्रिपल आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आता है। डिस्प्ले में वेट टच सपोर्ट है, जो गीले हाथों से भी ऑपरेशन की सुविधा देता है।

Latest News

6G की दिशा में Jio का योगदान: 4,000 से अधिक पेटेंट्स के साथ तकनीकी क्षेत्र में हलचल

नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड को टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के क्षेत्र में अहम भूमिका देने के चलते...

More Articles Like This