Monday, October 27, 2025

PM Ujjwala Scheme: उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें? बलौदाबाजार में शुरू हुई प्रक्रिया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

PM Ujjwala Scheme बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर 2025 – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत बलौदाबाजार जिले में 9080 पात्र हितग्राहियों को नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इस संबंध में भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को खाद्य विभाग, गैस वितरक कंपनियों और एजेंसी संचालकों की ऑनलाइन बैठक में योजना की समीक्षा की गई।

दीपावली पर कोरबा को मिला लक्ज़री का नया उपहार — ‘होटल स्टे ऑरा’ का भव्य शुभारंभ, मंत्री लखन लाल देवांगन और महापौर संजू देवी राजपूत ने किया उद्घाटन

कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियों ने पूर्व में आवेदन किया है, उनके आवेदन पहले प्रोसेस किए जाएं। साथ ही सभी गैस एजेंसियों को पर्याप्त मात्रा में आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराने और प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

ग्राम पोरथा के खेदू बैगा चौक में वर्षों से दिवाली के दिन आयोजन किया जाता है गौरा गौरी पूजा उत्सव का

ये दस्तावेज़ होंगे आवश्यक:

  • आधार कार्ड

  • बैंक खाता विवरण

  • वंचितता घोषणा प्रमाण पत्र

  • तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र

आवेदन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर स्वीकार किए जाएंगे। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उपभोक्ता अपने नजदीकी गैस एजेंसी से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कर सकते हैं।

Latest News

Stabbing incident: कपूर होटल के सामने चली चाकू, रायपुर पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Stabbing incident रायपुर | 26 अक्टूबर 2025 रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में रविवार शाम कपूर होटल के सामने...

More Articles Like This