PM Modi’s Bastar visit : छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का जातिगत जनगणना पर बड़ा बयान, देखें वीडियो

Must Read

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का जातिगत जनगणना पर बड़ा बयान,देखें वीडियो 

बिहार में जातिगत जनगणना और इसके नतीजों के बाद सबसे बड़े जाति समूह ओबीसी-ईबीसी को लेकर राजनीति के बीच पीएम मोदी ने कहा है कि सबसे बड़ी आबादी गरीबों की है। पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बात याद दिलाते हुए यह भी पूछा कि क्या कांग्रेस अब मुसलमानों का हक कम करना चाहती है और यदि आबादी से हक तय होगा तो क्या हिंदू आगे बढ़कर अपने सारे हक लें?

भाजपा सांसद ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार?

बिहार में जातिगत जनगणना जारी होने के एक दिन बाद पीएम मोदी ने यह प्रतिक्रिया दी। हालांकि उन्होंने बिहार का नाम नहीं लिया, बल्कि कांग्रेस के बहाने यह बात कही। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पिछले कुछ दिनों से जातिगत जनगणना की मांग जोरशोर से कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘कल से कांग्रेस ने अलग राग अलापना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जितनी आबादी उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में सबसे बड़े कोई आबादी है तो वह गरीब है। इसलिए मेरे लिए गरीब सबसे बड़ी आबादी है और गरीब का कल्याण, यही मेरा मकसद है।’

PM Modi’s Bastar visit : सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री या किसी मंत्री के नहीं आने पर पीएम मोदी ने कसा तंज

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं सोच रहा था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी क्या सोच रहे होंगे। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी क्या सोच रहे होंगे। वह कहा करते थे कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, उसमें भी मुसलमानों का है। अब कांग्रेस कह रही है कि आबादी तय करेगी कि पहला हक किसका होगा यानी क्या अब अल्पसंख्यकों का हक कांग्रेस कम करना चाहती है क्या। आबादी के हिसाब से ही तय होने वाला है तो पहला हक किसका होगा, आबादी किसकी ज्यादा होगी, किसका हक होगा। कांग्रेस वाले स्पष्ट करें कि आबादी के हिसाब से हक मिलेगा क्या, तो क्या अल्पंसख्यकों को कांग्रेस हटाना चाहती है क्या। तो सबसे बड़ी आबादी वाले हिंदू आगे बढ़कर अपना सारे हक ले लें क्या।

विधानसभा चुनाव – कांग्रेस जितने वाले उम्मीदवार को ही देगी टिकट?

पीएम मोदी ने कांग्रेस को आउटसोर्स करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हिंदुओं को बांटने पर तुली है। उन्होंने कहा,’ मैं पिछले काफी समय से कह रहा हूं और आज फिर दोहरा रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी को अब कांग्रेस के लोग नहीं चला रहे हैं, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठे हैं, ना पूछा जाता है ना वह कुछ बोलने की हिम्मत करते हैं। कांग्रेस को आउटसोर्स कर दिया गया है। कांग्रेस को अब ऐसे लोग चला रहे हैं, पर्दे के पीछे लोग ऐसे खेल खेल रहे हैं जो देश विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं। कांग्रेस किसी भी कीमत पर देश के हिंदुओं को बांटकर भारत को तबाह कर देना चाहती है। कांग्रेस गरीबों को बांटना चाहती है।’

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This