रायपुर।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 30 मार्च को वे बिलासपुर में एक सभा लेंगे। यहां वो 1 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट्स को लॉन्च कर सकते हैं। सियासी तौर पर प्रधानमंत्री का ये दौरा अहम है। मोदी छत्तीसगढ़ से प्रदेश और देश को रेलवे, NTPC और हाईवे कनेक्टिविटी की सुविधाओं से जुड़ी सौगात देंगे।
बिलासपुर के मोहभट्ठा ग्राउंड में मोदी की सभा होगी। विधायकों, सांसदों, पंचायत स्तर के नेताओं को पूरे प्रदेश से लोगों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री साय खुद लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।