Sunday, February 16, 2025

चिमूर में गरजे PM मोदी कहा मेरा आपसे आग्रह है

Must Read

महाराष्ट्र के चिमूर में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, जबकि विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधन राज्य में जीत हासिल करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले देश को पीछे करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, पाकिस्तान की इच्छा के अनुसार काम कर रहे हैं.

“हमने 370 को खत्म किया.कश्मीर को भारत और भारत के संविधान से पूरी तरह जोड़ा.लेकिन कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से 370 लागू करने के लिए प्रस्ताव पास कर रहे हैं.ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है,”

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर दशकों तक अलगाववाद और आतंकवाद में जलता रहा. महाराष्ट्र के कितने ही वीर जवान मातृभूमि की रक्षा करते करते जम्मू-कश्मीर की धरती पर शहीद हो गए.जिस कानून की आड़ में, जिस धारा की आड़ में ये सब हुआ, वह धारा 370 थी. ये धारा 370 कांग्रेस की देन थी.”

कांग्रेस और उसके साथियों ने आपको सिर्फ खूनी खेल दिया है. हमारी सरकार ने नक्सलवाद को खत्म किया है, इसलिए चिमूर और गढ़ चिरौली के क्षेत्र में नए अवसर पैदा हो रहे हैं. नक्सलवाद फिर से इस क्षेत्र में हावी न हो, इसके लिए कांग्रेस और उसके साथियों को यहां फटकने भी नहीं देना चाहिए.

“हमारे चंद्रपुर के इस क्षेत्र ने भी दशकों तक नक्सलवाद की आग को झेला है. यहां नक्सलवाद के कुचक्र में कितने ही युवाओं का जीवन बर्बाद हो गया. हिंसा का खूनी खेल चलता रहा, औधोगिक संभावनाओं ने यहां दम तोड़ दिया.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भाजपा और महायुति सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को लेकर काम कर रही है. मैं गरीब के जीवन की मुश्किलों को समझता हूं, इसलिए आपका जीवन आसान बनाने के लिए मैं दिन-रात काम करता हूँ.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज मैं आपको कांग्रेस और उसके साथियों की एक बड़ी साजिश से भी सावधान कर रहा हूँ. हमारे देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10% के आसपास है. कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि हमारे आदिवासी भाई ST के रूप में अपनी पहचान खो दें, उनकी ताकत से उनकी जो पहचान बनी है वो बिखर जाए.”

Latest News

Aaj Ka Rashifal 16 February 2025: आज फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी के दिन इन राशियों पर बप्पा की कृपा, दूर होंगे जीवन के सभी संकट,...

16 February 2025 Ka Rashifal: आज फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है । चतुर्थी तिथि...

More Articles Like This