Saturday, August 2, 2025

काशी पहुंचे पीएम मोदी, 2200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, किसानों को भेजी सम्मान निधि की 20वीं किस्त

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

वाराणसी, 2 अगस्त 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 2200 करोड़ रुपए की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपए की राशि जारी की।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने पीएम का स्वागत करते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद काशी में पीएम का स्वागत एक ऐतिहासिक क्षण है। नया भारत अब आतंकियों को उनके गढ़ में जाकर समाप्त करता है।”

भ्रष्टाचार उजागर करने पर NSUI प्रदेश सचिव से मारपीट, जान से मारने की धमकी; ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

झमाझम बारिश में भी डटे रहे समर्थक

प्रधानमंत्री की जनसभा से ठीक एक घंटे पहले वाराणसी में तेज बारिश शुरू हो गई, लेकिन इसके बावजूद जनसभा स्थल पर हजारों की संख्या में लोग भीगते हुए पहुंचते रहे। कार्यक्रम स्थल पर करीब 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए पहुंचे।

Latest News

BREAKING प्रज्वल रेवन्ना को रेप केस में उम्र कैद:कोर्ट ने पूर्व JDS सांसद को कल दोषी ठहराया था

बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने आज पूर्व JDS सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को...

More Articles Like This