Thursday, October 30, 2025

PM Modi : पीएम मोदी का बिहार दौरा चुनाव से 6 दिन पहले

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दलों ने छठी मइया और बिहार की आस्था का अपमान किया है। पीएम मोदी ने कहा, “जो लोग छठ जैसे पवित्र व्रत को ‘ड्रामा’ बताते हैं, बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

Chhattisgarh state festival: राज्योत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विकास यात्रा होगी प्रदर्शित

पीएम मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से छह दिन पहले राज्य के दौरे पर हैं। वे सुबह करीब 10:38 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा मुजफ्फरपुर पहुंचे, जहां हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया।

सभा में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की मिट्टी में श्रम, संस्कार और संस्कृति है। छठ पर्व न केवल बिहार की पहचान है, बल्कि यह मातृशक्ति की आस्था और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देता है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग आस्था का अपमान करते हैं, वे बिहार की भावनाओं को नहीं समझ सकते।

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और आने वाले समय में राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

Latest News

भारत ने जताई अफगानिस्तान की संप्रभुता के प्रति प्रतिबद्धता, पाकिस्तान पर लगाया सीमा पार आतंकवाद फैलाने का आरोप

नई दिल्ली। भारत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के प्रति...

More Articles Like This