रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 29 अक्टूबर को धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस अवसर पर 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन, शुभारंभ और शिलान्यास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवरेज के विस्तार की घोषणा भी करेंगे। यह कदम राज्य में बुजुर्गों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।