modi in raipur,पीएम मोदी ने दी करोड़ों रुपए की सौगात,पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Must Read

modi in raipur,पीएम मोदी ने दी करोड़ों रुपए की सौगात,पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। तय समय के अनुसार पीएम मोदी रायपुर पहुंचे, यहां सीएम भूपेश बघेल और भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं, इस दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में कई योजनाओं का शिलान्यास किया है और करोड़ों रुपए की सौगात दी इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया।

पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

* हमारा कमिटमेंट है प्राकृतिक संपदा है वहा उद्योग लगे, छत्तीसगढ़ में भी इसी दिशा में काम हो रहा है

* इससे छत्तीसगढ़ को राजस्व बहुत ज्यादा मिला है,

* पहले छग को रॉयल्टी 13 सौ करोड़ रुपए मिलता था,
* आज छग को 2800 करोड़ रुपए रॉयल्टी मिल रहा है
* छत्तीसगढ़ के 1 करोड़ जन धन खाते में 6 हजार करोड़ जमा
* छत्तीसगढ़ के युवाओं को 40 हजार करोड़ मुद्रा योजना में दिया
* छत्तीसगढ़ को आज 7 हजार करोड़ रुपए का उपहार मिला
* आज भारत में आधुनिक अधोसंरचना निर्माण हुआ, छग में 3500 किमी की NH
परियोजना शुरू की
* रेल,रोड,टेलीकाम पर छग में भारत सरकार ने काम किया,
* 9 साल पहले छग के 20% गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी,
* आज अब यह घटकर 6% हो गई है,इस पर काम हो रहा है
* छत्तीसगढ़ इकोनामिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है,भाग्य बदलने वाला

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This