Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की कमान संभाली थी। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी की उनसे बात हुई है। दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर चर्चा की गई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है।
पीएम मोदी ने की ट्रंप से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।”
सात दिन पहले भी दी थी बधाई
गौरतलब है कि 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही पीएम मोदी ने उन्होंने बधाई दी थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने ट्रंप के लिए बधाई संदेश लिखा था।
पीएम मोदी ने कहा था,”मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुँचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूँ। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ!”