PM Modi Brunei Visit: ब्रुनेई के ऐतिहासिक उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद पहुंचे पीएम मोदी, इसका ताजमहल से है सीधा कनेक्शन- Omar Ali Saifuddien Mosque

Must Read

 पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय ब्रुनेई और सिंगापुर की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी मंगलवार को ब्रुनेई पहुंचे। यहां उनका ग्रैंड वेलकम हुआ। प्रधानमंत्री आज ब्रुनेई के शीर्ष नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्कैया के साथ लंच करेंगे। ब्रुनेई के साथ संबंधों को नया आयाम देकर पीएम मोदी आज ही सिंगापुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी ब्रुनेई यात्रा के पहले दिन ब्रुनेई की ऐतिहासिक और भव्य उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद देखने गए। पीएम मोदी ने सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद के दौरे की तस्वीरें भी शेयर की हैं। ब्रुनेई के 28वें सुल्तान के नाम पर बनी यह मस्जिद देश की भव्यता का प्रतीक है। इस मस्जिद का ताजमहल और मुगल से खास कनेक्शन है क्योंकि इस मस्जिद की शैली ताजमहल जैसी मुगलकालीन इमारतों से प्रभावित है।

 

Latest News

Delhi CM Oath ceremony आतिशी बनी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री

आतिश ने दिल्ली की नई CM के रूप में शपथ ले लिया है. LG विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें...

More Articles Like This