|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
डिब्रूगढ़ (असम), 21 दिसंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि असम और पूर्वोत्तर में अवैध घुसपैठ की समस्या कांग्रेस शासन की देन है। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाया और आज वही उन्हें बचाने का काम कर रही है, इसलिए SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) का विरोध कर रही है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि अवैध घुसपैठ से न सिर्फ असम की जनसांख्यिकी बदली, बल्कि स्थानीय लोगों के अधिकारों और संसाधनों पर भी असर पड़ा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य की सुरक्षा, संस्कृति और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने डिब्रूगढ़ में यूरिया प्लांट का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि यह प्लांट न केवल असम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर के किसानों के लिए वरदान साबित होगा। इससे किसानों को सस्ती और समय पर खाद उपलब्ध होगी, साथ ही क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार पूर्वोत्तर के विकास को प्राथमिकता दे रही है और बुनियादी ढांचे, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में बड़े निवेश किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि असम अब सिर्फ संसाधनों का राज्य नहीं, बल्कि विकास का केंद्र बन रहा है।