Thursday, November 20, 2025

PM Kisan Samman Nidhi : सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को मिली 14.60 करोड़ की राहत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

PM Kisan Samman Nidhi , सारंगढ़-बिलाईगढ़। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त बुधवार, 19 नवंबर 2025 को किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोयंबटूर, तमिलनाडु से वेबकास्ट के माध्यम से देशभर के किसानों को यह राशि जारी की। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के किसानों को कुल 14 करोड़ 60 लाख रुपये की किस्त प्राप्त हुई है।

NQAS Certification : छत्तीसगढ़ ने स्वास्थ्य सेवाओं में रचा इतिहास

किस्त हस्तांतरण के अवसर पर जिलेभर में भव्य किसान सम्मेलनों का आयोजन किया गया। संचालक कृषि के आदेश तथा कलेक्टर डॉ. संजय कनौजे के निर्देशों पर कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों और सेवा सहकारी समितियों में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) बोईरदादर, रायगढ़ और KVK भाटापारा, बलौदाबाज़ार-भाटापारा में किया गया। इन दोनों केंद्रों में लगभग 50 किसानों ने भाग लिया। वहीं विकासखंड कार्यालयों और कृषि उपज मंडी सभाकक्ष में किसानों को वेबकास्ट से जोड़ा गया, ताकि वे प्रधानमंत्री का संबोधन सीधे देख सकें।

इस मौके पर सारंगढ़ में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी देवेन्द्र रात्रे, सुनील कुमार यादव और दीपक कुमार बंजारे मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसानों को योजना के लाभ, भविष्य की कृषि तकनीकों और सरकारी सहायता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

किसानों ने 21वीं किस्त प्राप्त होने पर खुशी जताई और सरकार द्वारा समय पर आर्थिक सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

Latest News

Bihar Cabinet : JDU ने पुराने मंत्रियों पर भरोसा, BJP ने नए चेहरों को मौका

Bihar Cabinet : पटना, 20 नवंबर 2025: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो...

More Articles Like This