Friday, November 14, 2025

Plane crash shock: अहमदाबाद विमान हादसा: जिंदा बचे रमेश ने सुनाई दर्दनाक आपबीती

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Plane crash shock नई दिल्ली: अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के एकमात्र जीवित बचे यात्री विश्वासकुमार रमेश ने अपनी आपबीती साझा की है। जिस हादसे में उनके सगे भाई सहित विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई, उसमें चमत्कारिक ढंग से बचने के बावजूद, ब्रिटिश नागरिक विश्वासकुमार का जीवन अब मानसिक पीड़ा से भर गया है।

साइबर फ्राड होने पर 1930 पर तुरंत करे कॉल ताकि साइबर अपराधी के खाते व रकम कराई जा सके होल्ड- डीआईजी/एसएसपी सूरजपुर।

हादसे के बाद बदल गया जीवन

हाल ही में एक इंटरव्यू में विश्वासकुमार रमेश ने बताया कि वह पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) से जूझ रहे हैं, जिसने उनके निजी और व्यावसायिक जीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।

  • एकांत पसंद: रमेश ने कहा, “मैं अब किसी से बात करना पसंद नहीं करता। मैं अपने कमरे में बस अकेला बैठा रहता हूं… अपनी पत्नी या बेटे से भी बात नहीं करता।”
  • मानसिक संघर्ष: उन्होंने बताया कि वह रात भर सोचते रहते हैं और हर दिन दर्द से गुजरते हैं। उनकी मां भी दरवाजे के बाहर अकेली बैठी रहती हैं और किसी से बात नहीं करतीं। यह मानसिक और शारीरिक पीड़ा पूरे परिवार के लिए असहनीय हो गई है।
  • भाई को खोने का गम: आंखों में आंसू लिए उन्होंने कहा, “मैं अकेला जिंदा बचा हूं, अब भी यकीन नहीं होता। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। मेरा भाई अजय मेरी रीढ़ था, उसने हमेशा मेरा साथ दिया, और अब मैं बिल्कुल अकेला हूं।”
  • Stabbing: ब्रिटेन में ट्रेन हादसा: हाई-स्पीड ट्रेन पर चाकूबाजी, यात्रियों में अफरातफरी

शारीरिक चोट और आर्थिक संकट

सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य ही नहीं, रमेश शारीरिक चोटों और आर्थिक संकट से भी जूझ रहे हैं। हादसे के दौरान सीट 11A से विमान के टूटे हिस्से से बाहर निकलने की कोशिश में उन्हें गंभीर चोटें आईं।

  • उन्हें पैर, कंधे, घुटने और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं।
  • व्यवसाय ठप: शारीरिक पीड़ा के कारण वह अब न तो काम कर पा रहे हैं और न ही गाड़ी चला पा रहे हैं, जिसके कारण उनका पारिवारिक व्यवसाय भी ठप पड़ गया है।
  • रमेश ने बताया कि जब वह ठीक से चल भी नहीं पाते, तो उनकी पत्नी सहारा देकर मदद करती हैं।

समुदाय के नेताओं ने विश्वासकुमार और उनके परिवार को मिल रहे समर्थन की कमी पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि जिन लोगों पर पीड़ितों को सहायता देने की जिम्मेदारी है, उन्हें पीड़ितों से मिलकर उनकी बातें सुननी चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This