Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

Must Read

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर, आपको सपने में कुछ विशेष स्थितियों में पितृ दिखाई दें तो ये सपने भविष्य में होने वाली सुख-समृद्धि और विकास की ओर इशारा करते हैं. परेशानियों के दूर होने के संकेत देते हैं. आज इस लेख में आप इन्हीं संकेतों के बारे में पढ़ेंगे.

यदि पितृ पक्ष में सपने में पानी या नदी, तालाब, या समुद्र दिखाई दे तो यह शुभ होता है. इसका अर्थ है कि, पितृ आपसे खुश हैं. उनकी आत्मा तृप्त है. यह सपना  जीवन में सुख-समृद्धि का संकेत है.

 

इस दौरान आपको कोई पितृ सपने में सफेद वस्त्र में दिखे तो यह बहुत शुभ  होता है. यह पितरों की संतुष्टि और आशीर्वाद का प्रतीक है. यह सपना पारिवारिक जीवन में सुख-समृद्धि और शांति लेकर आता है, क्योंकि सफेद रंग शांति और मुक्ति का प्रतीक है.

पितृ पक्ष में यदि सपने में आपको फूल या फल दिखे तो समझिए पितृ प्रसन्न हैं. यह सपना इस बात का प्रतीक है कि व्यक्ति को आने वाले समय में अच्छे परिणाम मिलेंगे, उनकी इच्छाएं पूरी होंगी. जीवन अच्छे से ही चलेगा.

अगर, सपने में पितृ आपको मिठाई खिलाते दिखें तो यह बेहद शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपको कार्य में सफलता मिलेगी. पितरों का आशीर्वाद मिलेगा. धन-धान्य, मान सम्मान की प्राप्ति होगी.

यदि सपने में पितृ हंसते हुए और प्रसन्न मुद्रा में दिखाई दें तो यह समझिए कि आपको लाभ मिलने वाला है. यह सपना उन्नति की ओर इशारा करता है. आप जिस राह पर चल रहे हैं वह सही है, सफलता मिलेगी.

Latest News

मुंबई की धारावी बस्ती में BMC की टीम पर हमला:मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने गई 2 गाड़ियों में तोड़-फोड़; एक्शन पर 8 दिन की...

बृह्मनमुंबई नगर निगम  के अधिकारियों की एक टीम शनिवार सुबह धारावी पहुंची। यहां महबूब-ए-सुभानी मस्जिद के अवैध हिस्से को...

More Articles Like This