पायलट ने ऑयल डिपो-बाजार को बचाकर खेत में गिराया मिग-29:पायलट 8 किलोमीटर दूर मिला; 5 घंटे तक धधकता रहा विमान

Must Read

बाड़मेर में कवास इलाके में सोमवार रात 10 बजे अलानियों की ढाणी के पास वायुसेना का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश हो गया। फाइटर प्लेन के पायलट सेफ हैं। वह घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर नेशनल हाईवे पर मिले।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पायलट जमीन की ओर तेजी से बढ़ते प्लेन को करीब 1500 लोगों की आबादी से दूर ले गए। जहां प्लेन क्रैश हुआ वहां से 3 किमी की दूरी पर नागणा में क्रूड ऑयल की मंगला टर्मिनल प्रोसेस यूनिट भी है। यहां से रोज 1.75 लाख बैरल कच्चा तेल गुजरात की रिफाइनरी में भेजा जाता है। यदि मिग इस टर्मिनल के आसपास भी गिरता तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।

पायलट ने मिग को सुनसान खेत में क्रैश कराया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इससे पहले आसमान में ही प्लेन में आग लग गई थी।

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This