|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Pilot Car Accident , रायपुर। राजधानी में देर रात एक बड़ा हादसा उस समय घटित हो गया जब उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के काफिले की पायलट स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। यह घटना खालसा स्कूल के सामने, कोर्ट परिसर के ठीक सामने रात करीब 12:45 बजे हुई। तेज रफ्तार में चली आ रही पायलट गाड़ी जैसे ही मोड़ पर पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन जोरदार आवाज के साथ डिवाइडर से टकरा गया।
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद वे वाहन की ओर दौड़े, जहां उन्होंने चालक को शराब के नशे में धुत अवस्था में पाया। बताया गया कि चालक लड़खड़ाते हुए खुद को संभालने की कोशिश कर रहा था और ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए चालक को हिरासत में लिया और वाहन को सड़क से हटवा दिया ताकि यातायात प्रभावित न हो।
घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। मंत्री के काफिले में तैनात पायलट वाहन के चालक का नशे में होना एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है और उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से देर रात पूरे इलाके में दहशत का माहौल रहा, जबकि राहत की बात यह रही कि मंत्री का काफिला कुछ दूरी पर था, जिससे किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।