Sunday, March 16, 2025

फोन नहीं हो रहा चार्ज? घबराएं नहीं, इन आसान ट्रिक्स से तुरंत करें ठीक

Must Read
नई दिल्ली। आपने अपने इमरजेंसी में कॉल करा चाहा। लेकिन, अचानक देखा कि आपके स्मार्टफोन की बैटरी 1% पर है। आप दौड़कर इसे चार्जर में लगाते हैं, लेकिन पता चलता है कि चार्जर काम नहीं कर रहा। ऐसी स्थिति में आप काफी परेशान होंगे। कई बार जरूरत के वक्त हमारे स्मार्टफोन में चार्जिंग इश्यूज सामने आते हैं, जिससे हम परेशान हो जाते हैं। चार्जिंग प्रॉब्लम्स न सिर्फ फ्रस्ट्रेटिंग हैं, बल्कि इमरजेंसी में जब आप अपने डिवाइस पर सबसे ज्यादा डिपेंड करते हैं, तब ये और भी दिक्कत पैदा करता है। अच्छी बात ये है कि ज्यादातर चार्जिंग इश्यूज को कुछ आसान स्टेप्स से सॉल्व किया जा सकता है।

यहां हम कुछ आसान स्टेप्स, टिप्स और ट्रिक्स शेयर करने जा रहे हैं। ये आपके स्मार्टफोन के चार्जिंग इश्यूज को ठीक करने में मदद करेंगे। हम आम कारणों और उनके सॉल्यूशन्स के बारे में यहां बात कर रहे हैं। ताकि आप बिना रुकावट अपना काम कर सकें।

छत्तीसगढ़ में 2 हादसों में 6 दोस्तों की मौत

बैकग्राउंड ऐप्स

हमारे फोन में कई ऐप्स बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हैं। ये बैटरी ड्रेन का सबसे कॉमन कारण है। इसकी वजह से चार्जर कनेक्ट होने के बावजूद डिवाइस चार्ज नहीं होता। इसलिए, फोन में बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को बंद करें और फिर चार्जिंग शुरू करें।

रीस्टार्ट

अगर आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा, तो घबराएं नहीं। सबसे आसान स्टेप है अपने डिवाइस को स्विच ऑफ करना और कुछ मिनट इंतजार करना। अब हैंडसेट को फिर से ऑन करें। इससे ग्लिच फिक्स हो जाएगा और फोन चार्ज होने लगेगा।

चार्जिंग केबल

कई बार हमें पता ही नहीं होता कि हमारा चार्जर खराब हो सकता है, जो डिवाइस को चार्ज होने से रोकता है। इसे चेक करने के लिए पहले चार्जर को किसी दूसरे डिवाइस में लगाकर देखें कि वो काम कर रहा है या नहीं। अगर नहीं कर रहा, तो अपने स्मार्टफोन ब्रांड के स्टोर पर जाएं और ओरिजिनल केबल खरीदें।

 

Latest News

Apple ने पेश किया नया ऐप ‘Surveyor’, अब Maps होंगे और भी सटीक

नई दिल्ली। Apple ने एक नया ऐप 'Surveyor' पेश किया है, जिसे रियल-वर्ल्ड मैपिंग डेटा कलेक्ट करने के लिए...

More Articles Like This