Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठा पटक का दौर जारी, जाने पेट्रोल और डीजल की नयी कीमते

Must Read

Petrol Diesel Prices: Crude oil prices continue to rise in the global market, know the new prices of petrol and diesel

Petrol Diesel Prices : वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठा पटक का दौर जारी है. क्रूड ऑयल के दामों में पिछले कुछ दिनों से आ रही गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल की खुदरा दरों पर भी देखने को मिल रहा है. दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आज सुबह पेट्रोल और डीजल के दामों में 7 पैसे का इजाफा हुआ है, जिसके बाद दोनों के दाम क्रमशः 96.65 रुपए प्रति लीटर और 89.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

Read More : Union Budget 2023 : जाने, खर्च करने के लिए सरकार के पास कहां से आता है पैसा और सरकार कहां करती है खर्च ?

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पेट्रोल के रेट में 13 पैसे और डीजल के दाम में 12 पैसे की बढ़ौतरी हुई है. जिसे बाद पेट्रोल-डीजल के रेट क्रमशः 96.44 रुपए प्रति लीटर औरप  89.64 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में तेल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. इंटरनेशल मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड की कीमत गिरकर 83.34 प्रति बैरल रह गई है. जबकि डब्ल्यूटीआई का रेट 77.01 डॉलर प्रति बैरल है.

Read More : Union Budget 2023 : एलईडी, मोबाइल, खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, के दाम होंगे सस्ते,– केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के रेट/लीटर डीजल के रेट/लीटर
1 दिल्ली 96.65 रुपये 89.82 रुपये
2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
3 चेन्नई 102.63 रुपये  94.24 रुपये
4 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
5 नोएडा 96.65 रुपये 89.82 रुपये
6 लखनऊ 96.44 रुपये 89.64 रुपये
7 पटना 107.62 रुपये 94.39 रुपये

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This