यूपी समेत इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल, देखें नए रेट

Must Read

Petrol Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज भाव में थोड़ी तेजी देखी गई. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.25 डॉलर महंगा होकर 79.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.25 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 82.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. कच्चे तेल के भाव में आई चटकी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट वाली लिस्ट भी जारी कर दी है.

क्रम संख्या शहर पेट्रोल के रेट प्रति लीटर डीजल के रेट प्रति लीटर
1 दिल्ली 96.72 रुपये  89.62 रुपये 
2 मुंबई 106.31 रुपये  94.27 रुपये
3 कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
4 चेन्नई 102.73 रुपये 94.33 रुपये
5 नोएडा 96.58 रुपये 89.75 रुपये
6 लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये
7 पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
8 गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
9 पोर्टब्लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This