Monday, February 10, 2025

पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा, फिर लटकाया फांसी पर, आदित्य ठाकरे ने की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

Must Read

महाराष्ट्र के पुणे में एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक कुत्ते को उसके मालिक ने बेरहमी से मार डाला और थाने में मामला दर्ज कराया गया है. शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने इस मामले को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इसे हृदयविदारक बताया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम जरिए यह खबर सामने आई ,पोस्ट के ओमकार जगताप नामक व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते को बेरहमी से पीटा और फिर उसे फांसी पर लटका दिया, जिससे वह मर गया. स्ट्रीटडॉग्सबॉम्बे संस्था जो जानवरों के अधिकारों के लिए काम करती है, ने इसे एलन इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया.

https://x.com/AUThackeray/status/1848676474699850228?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1848676474699850228%7Ctwgr%5E1bf779ab5e107e1abc747eb38b28830b09f7f2d7%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2F%2Fbeyond-the-limits-of-savagery-pet-dog-brutally-beaten-then-hanged-in-pune-aditya-thackeray-demands-strict-action-against-culprits%2F

फाउंडेशन ने बताया कि घटना से पहले उन्हें फोन पर किसी ने बताया था कि अगर वे कुत्ते को इस परिवार से नहीं ले जाएंगे तो उसे जान का खतरा होगा. कुत्ते को एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया था, जिससे लोग आक्रोशित हो गए हैं और निर्दोष पालतू कुत्ते के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है.

शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुणे पुलिस से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. “मैंने अभी-अभी पुणे में एक कुत्ते को उसके मालिक के परिवार द्वारा फांसी पर लटकाए जाने की एक बहुत ही विचलित तस्वीर देखी. मैं यह देखकर हैरान हूं कि इंसान इस तरह का व्यवहार कैसे कर सकते हैं. चुनाव और ड्यूटी के अन्य तनावों से परे मैं पुणे पुलिस से इस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील करता हूं. यह अमानवीय है. पालतू जानवर भी परिवार के सदस्य हैं.”

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This