Getting your Trinity Audio player ready...
|
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की विक्ट्री डे परेड के दौरान हुए भगदड़ हादसे को लेकर कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट गुरुवार को सार्वजनिक हो गई है। रिपोर्ट में इस दर्दनाक हादसे के लिए आरसीबी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया गया है। साथ ही रिपोर्ट में टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का भी जिक्र किया गया है।
सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड आयोजित करने के लिए सरकार से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। आयोजन में अनुमान से कहीं अधिक भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। इस भयावह हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि उस समय आयोजन को रद्द किया जाता, तो स्थिति और बिगड़ सकती थी और शहर में कानून-व्यवस्था का संकट खड़ा हो सकता था। सरकार ने यह रिपोर्ट 15 जुलाई को कर्नाटक हाईकोर्ट को सौंपी थी।
सरकार की ओर से इस रिपोर्ट को गोपनीय रखने की मांग की गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसी गोपनीयता के लिए कोई कानूनी आधार नहीं है और रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
रिपोर्ट में विराट कोहली का नाम इसलिए शामिल है क्योंकि उनकी उपस्थिति के चलते भीड़ बेकाबू हो गई थी। कोहली को देखने के लिए भारी संख्या में प्रशंसक स्टेडियम पहुंचे थे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई और भगदड़ की स्थिति बन गई।