Saturday, January 17, 2026

Permission For Obscene Dance : मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम हटाए गए, शो-कॉज नोटिस जारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गरियाबंद। अश्लील डांस के आयोजन को अनुमति देने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इस संबंध में खबर सामने आने के बाद कलेक्टर भगवान सिंह उईके ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया है। साथ ही उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी करते हुए कलेक्टोरेट अटैच कर दिया गया है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने जांच के आदेश भी दिए हैं। जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक समिति गठित की गई है, जो पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि अश्लील डांस के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अनुमति पर सवाल उठे थे, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों के उल्लंघन और अनुशासनहीनता के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Latest News

Kids on Instagram : कैसे बनाएं बच्चे का Instagram अकाउंट और किन बातों का रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली।' सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इंस्टाग्राम आज सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। इस...

More Articles Like This