Friday, November 21, 2025

योजनाओं के क्रियान्वयन में उपलब्धि हासिल करने हेतु करें बेहतर प्रदर्शन-कमिश्नर श्री डोमन सिंह

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

जगदलपुर 19 नवंबर 2025/ कमिश्नर श्री डोमन सिंह ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर कारगर क्रियान्वयन कर हरेक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु सभी विभाग सकारात्मक प्रयास करें। साथ ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन में उपलब्धि हासिल करने के लिए टीम भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करें। स्कूलों-आंगनबाड़ी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युतीकरण एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं दूरस्थ ईलाके के आंगनबाड़ी केंद्रों पर समेकित बाल विकास सेवाओं की उपलब्धता हेतु रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पदों पर भर्ती करने सहित अंदरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों में सहायता के लिए मितानिनों की नियुक्ति जल्द किया जाए। उक्त निर्देश कमिश्नर ने बुधवार को कमिश्नर कार्यालय में संभागीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय सहित लक्षित बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजनांतर्गत निःशुल्क सायकल प्रदाय जल्द सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए सभी विभागों के मैदानी अमले के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने कहा। कमिश्नर ने संभाग के अंतर्गत हर घर जल प्रमाणीकरण कार्य में अद्यतन प्रगति लाने पर बल देते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी के साथ संचालित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय योजनाओं को सेचुरेशन की स्थिति में लाने पर जोर देते हुए कहा कि चयनित योजनाओं के अंतर्गत पात्र सभी लोगों को लाभान्वित किए जाने पर ध्यान केंद्रित करें। इस दिशा में नियद नेल्लानार योजना क्षेत्रों में ज्यादा फोकस किया जाए और निर्धारित लक्ष्य के आधार पर योजना क्रियान्वयन को वरीयता दी जाए। कमिश्नर ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, लखपति महिला पहल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन एवं आवास निर्माण, जियो टेगिंग के कार्य, ठोस तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत कार्यों की प्रगति की समीक्षा किए। उन्होंने लक्ष्य को ध्यान रखकर तय समयावधि में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत माओवादी पीड़ित परिवारों के सदस्यों सहित आत्मसमर्पित सदस्यों को प्राथमिकता के साथ लाभांवित किए जाने कहा। वहीं वनाधिकार पट्टों के नामांतरण-बंटवारा प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत किए जाने के निर्देश दिए।
लंबित पेंशन प्रकरणों को जल्द निराकरण करने के निर्देश
कमिश्नर ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के लंबित पेंशन प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने पर जोर देते हुए कहा कि हर अधिकारी एवं कर्मचारी को भविष्य में सेवानिवृत्त होना ही है अतएव अपने विभागीय परिवार के इन सेवानिवृत्त सदस्यों के पेंशन मामलों के निराकरण को सर्वोच्च वरीयता दी जाए। उन्होंने प्रकरणों की अधिकता वाले शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभागों को लंबित प्रकरणों का जल्द निराकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।
स्कूलों में न्यौता भोज आयोजन हेतु जनसहयोग सुनिश्चित करने पर बल
कमिश्नर ने स्कूलों में न्यौता भोज आयोजन स्थिति की समीक्षा करते हुए वर्तमान सत्र में सभी स्कूलों में माहान्त तक एक बार न्यौता भोज आयोजन करने के लिए सम्बंधित जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी जिलों के शत-प्रतिशत स्कूलों में दो बार से अधिक न्यौता भोज आयोजन किए जाने कहा। उन्होंने न्यौता भोज के लिए सभी ग्राम पंचायतों के सहयोग सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की सहभागिता पर बल दिया। साथ ही पंचायत पदाधिकारियों एवं प्रमुख लोगों की जनसहभागिता से न्यौता भोज का आयोजन किए जाने कहा।
क्षय रोग एवं मोतियाबिंद मुक्त बस्तर बनाने करें सार्थक प्रयास
कमिश्नर ने क्षय रोग एवं मोतियाबिंद मुक्त बस्तर बनाने के लिए क्षय रोग एवं मोतियाबिंद पीड़ितों की पहचान के उपरांत उनका सघन उपचार हेतु जनसहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि क्षय रोग पीड़ितों की मदद हेतु ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवी संगठनों सहित अधिकारियों-कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनाएं और इन क्षय पीड़ितों को आवश्यक पौष्टिक आहार उपलब्ध करवाएं। साथ ही ग्राम पंचायतों एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के सहयोग से क्षय पीड़ितों को नियमित तौर पर समझाइश दी जाए। कमिश्नर ने इस दिशा में सभी संभाग स्तरीय अधिकारियों सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी निक्षय मित्र बनाए जाने पर जोर देते हुए मानव सेवा के उक्त पुनीत कार्य में सहयोग देने कहा। उन्होंने मोतियाबिंद उन्मूलन के लिए सबसे पहले दो आंखों में मोतियाबिंद पीड़ितों के ऑपरेशन किए जाने कहा और निर्धारित एसओपी के अनुरूप जिला अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर की उपलब्धता पर ऑपरेशन शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही वर्तमान में चिन्हित मोतियाबिंद पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल डिमरापाल एवं कांकेर सहित महारानी अस्पताल के अम्बक नेत्र चिकित्सालय से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।
कमिश्नर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा दौरान आयुष्मान कार्ड प्रदाय पंजीयन में जिलों के अंदरूनी इलाकों में शिविर लगाकर ग्रामीणों के कार्ड निर्माण को गति देने कहा। साथ ही हर सप्ताह एक या दो दिन स्वास्थ्य अमले की सक्रिय पहल से छूटे हुए व्यक्तियों के पंजीयन में अद्यतन प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। वहीं समाजकल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान करने के लिए जल्द शिविर आयोजित कर चिन्हित दिव्यांगजनों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अंदरूनी क्षेत्रों में सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण, विद्युतीकरण, कृषि पम्पों का ऊर्जीकरण, उचित मूल्य दुकान निर्माण, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण प्रगति इत्यादि की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी कमिश्नर गीता रायस्त सहित कृषि, पशुपालन, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, क्रेडा, नगरीय प्रशासन, कोष-लेखा एवं पेंशन विभागों के संभागीय अधिकारी और खाद्य, समाज कल्याण, मछली पालन, उद्यानिकी विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के जिला अधिकारी वर्चुअल तौर पर जुड़े रहे।

Latest News

पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई: 7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 21 नवंबर 2025। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के अभियान के तहत पामगढ़ थाना पुलिस ने एक...

More Articles Like This