छत्तीसगढ़ में न्यू रेल लाइन से लोगों को मिलेगी सुविधा, सांसद की पहल पर केंद्रीय मंत्रालय ने अंतिम ड्रोन सर्वे के लिए जारी किया पत्र

Must Read

People will get convenience from the new rail line in Chhattisgarh, on the initiative of the MP, the Union Ministry issued a letter for the final drone survey

जशपुर जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करने के लिए केंद्र ने मंजूरी दे दी है। जशपुर जिले में रेल लाइन का सपना अब जल्द पूरा होने जा रहा है। केंद्रीय रेल मंत्रालय ने कलेक्टरों को पत्र जारी कर जल्द ही फाइनल ड्रोन सर्वे कराने में सहयोग करने को कहा है। जिले वासियों का यह सपना रायगढ़ लोकसभा के सांसद गोमती साय की पहल के बाद साकार होने जा रहा है। रायगढ़ लोकसभा के सांसद गोमती में सांसद बनने के बाद से ही नेशनल हाईवे व रेल लाइन का मुद्दा लगातार विभागीय मंत्रियों से मिलकर वह संसद में उठाया है जिसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलने जा रहा है।

जशपुर जिले में आवागमन हेतु सड़क ही एकमात्र साधन है, जिसके कारण जिले वासी लगातार कई वर्षों से रेल लाइन की मांग करते आ रहे हैं। हालांकि केंद्र से मंजूरी के बाद नेशनल हाईवे का काम जो वर्षों से रुका हुआ था वह वर्तमान में चालू हो चुका है। अब केंद्रीय रेल मंत्रालय ने धरमजयगढ़ से पत्थलगांव होकर लोहरदगा तक रेल लाइन विस्तार के लिए कलेक्टर रायगढ़, जशपुर के अलावा गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा को पत्र जारी कर सर्वेक्षण दल के द्वारा किए जाने वाले अंतिम ड्रोन सर्वे में सहयोग करने को कहा है। पत्र प्राप्त होते ही कलेक्टर जशपुर में रेलवे लाइन के बीच आने वाले अनुभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर सर्वेक्षण दल को पूर्ण रुप से सहयोग करने को कहा है ताकि सर्वेक्षण के बाद रेल लाइन का विस्तार जल्द ही पूरा हो सके और साथ ही जशपुर जिले वासियों का सपना जल्द ही साकार हो सके।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This