पिकनिक स्पॉट में फंसे लोगो को किया गया रेस्क्यू, घंटो की मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

Must Read

People trapped in picnic spot were rescued, pulled out after hours of effort

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में 2 लड़की और 2 लड़के पिकनिक मनाए आए थे, जो बाढ़ में फंस गए थे, जिन्हें घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है. पर्यटन स्थल देवपहरी पिकनिक मनाने आए थे. पुलिस और गोताखोरों ने सुरक्षित चारों को बाहर निकाल लिया है.

बताया जा रहा है कि देवपहरी पिकनिक स्पॉट के बीच में पिकनिक मना रहे थे. इस दौरान अचानक एकाएक पानी बढ़ गया और सभी छज्जे पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

मिली जानकारी के मुताबिक युवक-युवती जांजगीर-चांपा जिले से पिकनिक मनाने देवपहरी आए हुए थे. घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किए, लेकिन तेज बहाव के कारण नहीं निकाल पाए.

वहीं सूचना पर लेमरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची. नगर सेना के गोताखोरों की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद भी बाहर निकाला.

लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई वही पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This