स्वतंत्रता दौड में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Must Read

स्वतंत्रता दौड में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

सूरजपुर- स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सफलता पूर्वक किया गया। स्वतंत्रता दौड़ का शुभारंभ संसदीय सचिव व विधायक माननीय पारसनाथ राजवाड़े जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष माननीय के.के. अग्रवाल जी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिला स्तरीय यह दौड़ पुराना रेस्ट हाउस से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक होते हुए स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में समाप्त हुई। इस दौड़ के माध्यम से लोगों को सद्भावना व भाईचारा का संदेश दिया गया।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दौड़ में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाडे, नगर पालिका अध्यक्ष केके अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, एसडीएम रवि सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, विधायक प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल, नगर पालिका सीएमओ श्रीमती मुक्ता सिंह चौहान, नायब तहसीलदार हीना टंडन, खेल अधिकारी श्रीमती आरती पाण्डेय, सहायक क्रीड़ा अधिकारी शरदेंदु शुक्ला सहित जिले के आला अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि मीडिया प्रतिनिधि खिलाड़ी छात्र छात्राएं आम नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दौड़ में प्रथम स्थान पंडित रेवती रमण मिश्र महाविद्यालय की छात्रा कुमारी देवती सिंह ने प्राप्त किया जिनको अतिथियों द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में माइक संचालन सीमांचल त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन एसडीएम रवि सिंह द्वारा किया गया। आयोजन के सफल संचालन में सहदेव राम रवि राम सुभाष राजवाडे राजनाथ दिनेश साहू नारद मिंज पंकज डोंगरे महेंद्र सिंह सहित जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग एस.ई.सी.एल. खेल एवं युवा कल्याण विभाग खाद्य विभाग नगर पालिका विशेष सहयोग रहा। सूरजपुर आदि का विशेष सहयोग रहा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This