मुस्लिम कब्रस्तान वानाडोगरी में हुई शांतता कमेटी की सभा

Must Read

Peace committee meeting held at Muslim graveyard Wandogari

हिंगना मार्ग पर स्थित मुस्लिम कब्रस्तान वानाडोगरी में एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की ओर से शब ए बरात, होली और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष शांतता कमेटी की सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे एमआईडीसी विभाग के एसीपी एमआयडीसी प्रवीण तेजाले की अध्यक्षता में हुई।

इस वक्त एमआयडीसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बी. एस. नरके, हिंगना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विशाल काले, वानाडोगरी नगर परिषद के गट नेता बालू मोरे, दरगाह मस्जिद के इमाम तनवीर हशमती, वसीम अल्वी उपस्थित थे। एसीपी प्रवीण तेजाले और नगरसेवक बालु मोरे का मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी की ओर से शाल, टोपी पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया। इस समय दरगाह मस्जिद के अध्यक्ष वसीम अल्वी ने होली के समय ही शब ए बरात होकर हर बार की तरह भाईचारे से निपटाया जाएगा।

वही मौलाना तनवीर हशमती ने कहा कि शब ए बरात इबादत और मगफिरत की रात हैं। इस रात को इबादत में गुजारे। अपने गुनाहों से तौबा करे, देश में अमन, शांति, भाईचारा कायम रखकर त्यावहार मनाए। मुस्लिम कब्रस्तान कमेटी के अध्यक्ष अलीम महाजन ने भी अपने सुझाव दिए।

इस वक्त पत्रकार नरेंद्र कुकड़े, सुभाष वरहाडे, गणेश धानोरकर, रमेश पाटिल, राजेंद्र सांभारे, सोपान बेताल, संजय खड़तकर, इब्राहीम महाजन, इरफान शेख, सलाम महाजन, कदीर महाजन, फिरोज शेख, आरिफ महाजन, शोएब महाजन, रियाज महाजन, कमाल मुजावर, रेहान मुजावर, इमरान मुजावर, जमीरुल्लाह मुजावर, साहिद ख़ान, अनवर अली मुज़ावर, अब्दुल रहमान मुजावर, बाबा शेख, फिरोज महाजन, रहमान महाजन, शरीफ शेख, अमीर महाजन, सोहेल महाजन, फरहान महाजन आदी उपस्थित थे।

संवाददाता हिंगना

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This