कांग्रेस की टिकट को लेकर पीसीसी अध्यक्ष का बड़ा बयान

Must Read

कांग्रेस की टिकट को लेकर पीसीसी अध्यक्ष का बड़ा बयान

महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 90 विधानसभाओं में संकल्प शिविर लगाया है। साथ ही आज महासमुंद जिले के तीन विधानसभाओं में संकल्प शिविर का उद्घाटन हुआ। जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में महासमुंद विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में भाग लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस संकल्प शिविर में मुख्य अतिथि होने वाले थे, लेकिन उनके पास अन्य कार्यक्रम थे।

दीपक बैज ने कहा कि हम संकल्प शिविर के माध्यम से90 विधानसभाओं में जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे हैं ताकि वे घर-घर जाकर सरकारी योजनाओं को बता सकें, जिससे कांग्रेस 2023 में फिर से सत्ता में आ जाएगी। प्रत्याशी के नामों की घोषणा को लेकर कहा गया कि 20 सितंबर के बाद नाम घोषित किए जा सकते हैं। प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने शिविर में उपस्थित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ कांग्रेसी, संगठन पदाधिकारी, सेवादल, बूथ स्तर तक के सदस्यों को प्रतिज्ञा दी। महासमुंद के बाद, खल्लारी विधानसभा में बागबाहरा मंडी क्षेत्र और न्यू कषि उपज मंडी सरायपाली में संकल्प शिविर पूरा हुआ है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This