Thursday, October 30, 2025

नक्सल एनकाउंटर में घायल बच्ची से मिले PCC अध्यक्ष

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर , छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में घायल बच्ची से मिलने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के DKS अस्पताल पहुंचे। यहां बच्ची के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और डॉक्टरों से इलाज से जुड़ी जानकारी ली।

दीपक बैज ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के समय बच्ची को गोली लगी थी, लेकिन प्रशासन ने इस घटना को दबाने की कोशिश की। सरकार ने गृहमंत्री को झूठी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि, मारे गए 7 लोगों में केवल 2 ही नक्सली थे।

पुलिस के अबूझमाड़ में 12 दिसंबर को हुई मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इसी मुठभेड़ में 4 नाबालिग भी घायल थे। घटना के दौरान एक नाबालिग बच्ची गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गई है।

पुलिस का दावा है कि नक्सलियों ने इन्हें बड़े लीडर्स को बचाने के लिए ढाल की तरह इस्तेमाल किया। अब जब पुलिस को गोली लगने की जानकारी मिली तो इनके इलाज के लिए व्यवस्था की गई। एक्सरे रिपोर्ट में बच्ची के गले में गोली फंसी हुई दिखाई दे रही है।

बच्ची की एक्स-रे रिपोर्ट में गोली गले में फंसी हुई दिखाई दे रही है।

Latest News

राज्योत्सव का आयोजन 02 से 04 नवंबर तक

कोरबा 29 अक्टूबर 2025/ जिला प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्योत्सव का आयोजन...

More Articles Like This