पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान आया सामने

Must Read

पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान आया सामने

रायपुर- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं। इन धमाकों से कांग्रेस पार्टी पूरी तरह हिल गई है। कांग्रेस के नेता ही पार्टी नेताओं की पोल खोलने में लगे हुए हैं। पहले राजनांदगांव में सुरेंद्र दाऊ ने भरे मंच पर भूपेश बघेल की प्राइवेट लिमिटेड सरकार की पोल खोल दी तो दूसरी ओर अरुण सिसोदिया ने कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर करोड़ों रुपए का गबन का अरोप लगाया है। वहीं, अब इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है।

अरुण सिसोदिया के लेटर बम को लेकर दीपक बैज ने कहा कि मुझे अब तक इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। फिलहाल अरुण सिसोदिया पार्टी के किसी पद में नहीं हैं। कांग्रेस में सभी को अपनी बात कहने का हक है, सभी पार्टी फोरम में अपनी बात कहें तो अच्छा होगा। बता दें कि अरुण सिसोदिया ने रामगोपाल अग्रवाल पर बिना पीसीसी चीफ की अनुमति के विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया को करोड़ों रुपए का भुगतान किया है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This