Getting your Trinity Audio player ready...
|
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तान श्रेयस अय्यर की रणनीति की तारीफ की, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 37 रन की जीत हासिल हुई। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया, और इस जीत के बाद पंजाब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
पोंटिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने जोश इंग्लिस को नंबर-3 पर भेजने का फैसला लिया, जो कि एक स्मार्ट रणनीति साबित हुई। इंग्लिस ने पावरप्ले के दौरान सिर्फ 14 गेंदों में 30 रन बनाकर पंजाब की टीम को मजबूत शुरुआत दी। पोंटिंग ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ और मैच को पंजाब के पक्ष में किया।