Getting your Trinity Audio player ready...
|
भोजपुरी जगत के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने विवादों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी को-स्टारहरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव को गलत तरीके से छू लिया था, जिसके बाद से लोग उन्हें काफी कुछ कह रहे हैं। खुद एक्ट्रेस अंजलि राघव ने लाइव आकर पवन सिंह की हरकतों के खिलाफ आवाज उठाई थी। हालांकि, पवन सिंह ने अपनी हरकतों के लिए अंजलि से माफी मांग ली है।
बता दें कि लखनऊ में एक इवेंट में पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ शामिल हुए थे। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह अंजलि की कमर छूते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अंजलि अनकंफर्टेबल दिख रही हैं, लेकिन पवन सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। हालांकि, अब एक्टर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अंजलि से अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी है।
पवन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अंजलि राघव से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- “अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया, मुझे जब इस बात की जानकारी हुई, तो मुझे बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेशन नहीं था, क्योंकि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।”