Monday, October 20, 2025

किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, ACB की कार्रवाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बलरामपुर: जिले के वाड्रफनगर तहसील में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी का नाम मोहन सिंह है, जो पण्डरी गांव में पदस्थ है। उसने एक किसान से जमीन के बंटवारे के काम के लिए 13 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

मस्जिदों के बाहर सूअरों के कटे सिर मिलने से हड़कंप, राष्ट्रपति मैक्रों का नाम भी लिखा

किसान ने इस संबंध में एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने एक योजना बनाई और पटवारी को 13 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। पटवारी मोहन सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है।

Latest News

Murder case: रिश्तों की मर्यादा टूटी, रायपुर में बेटे ने पिता को चाकू से मार डाला

Murder case रायपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — राजधानी रायपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई...

More Articles Like This