Tuesday, April 22, 2025

81% युवाओं की पहली पहचान भारतीय, लेकिन राजनीतिक दलों पर नहीं करते भरोसा

Must Read

नई दिल्ली : भारत के युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है लेकिन वे राजनीतिक दलों व नेताओं पर भरोसा नहीं करते।

वॉयस फॉर इन्क्लूजन, बिलॉन्गिंग, एंड एम्पावरमेंट (VIBE) और प्रोजेक्ट पोटेंशियल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 81% भारतीय युवाओं में देशप्रेम की भावना मजबूत है। मतलब वे खुद को पहले भारतीय मानते हैं, लेकिन 31% व्यक्तिगत पहचान को ज्यादा महत्व देते हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की वजह 43% युवाओं ने घर से दूर होना बताया है। जबकि 18% ने कहा कि उन्हें राजनीतिक दलों पर भरोसा नहीं है। रिपोर्ट में सामने आया कि भारतीय युवा राजनीति से धीरे-धीरे दूर हो रहे हैं।

देश में 29% युवा पॉलिटिक्स से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं। 26% किसी दल से जुड़े बिना राजनीतिक चर्चाओं में भाग लेते हैं। 11% ही किसी दल के सदस्य हैं।

VIBE की ओर से तैयार की गई यह रिपोर्ट 4,972 युवाओं के सर्वे के आधार पर तैयार की गई है। यह सर्वे जून-अगस्त 2024 के बीच किया गया है।

Latest News

राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिक हैं या नहीं? हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगी रिपोर्ट

लखनऊ  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की...

More Articles Like This