नई दिल्ली : भारत के युवाओं में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है लेकिन वे राजनीतिक दलों व नेताओं पर भरोसा नहीं करते।
वॉयस फॉर इन्क्लूजन, बिलॉन्गिंग, एंड एम्पावरमेंट (VIBE) और प्रोजेक्ट पोटेंशियल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 81% भारतीय युवाओं में देशप्रेम की भावना मजबूत है। मतलब वे खुद को पहले भारतीय मानते हैं, लेकिन 31% व्यक्तिगत पहचान को ज्यादा महत्व देते हैं।
2024 के लोकसभा चुनाव में मतदान न करने की वजह 43% युवाओं ने घर से दूर होना बताया है। जबकि 18% ने कहा कि उन्हें राजनीतिक दलों पर भरोसा नहीं है। रिपोर्ट में सामने आया कि भारतीय युवा राजनीति से धीरे-धीरे दूर हो रहे हैं।
देश में 29% युवा पॉलिटिक्स से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं। 26% किसी दल से जुड़े बिना राजनीतिक चर्चाओं में भाग लेते हैं। 11% ही किसी दल के सदस्य हैं।
VIBE की ओर से तैयार की गई यह रिपोर्ट 4,972 युवाओं के सर्वे के आधार पर तैयार की गई है। यह सर्वे जून-अगस्त 2024 के बीच किया गया है।