ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्री हो रहे परेशान, कई घंटे विलंब से पहुंच रही अधिकांश ट्रेनें

Must Read

Passengers are getting troubled due to late arrival of trains, most of the trains are arriving late by several hours.

कोरबा। यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी की समस्या यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। कोरबा की अधिकांश ट्रेनें रोजाना दो से तीन घंटे की विलंब से कोरबा पहुंच रही है।

यात्री समय पर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इसे लेकर यात्रियों में नाराजगी है। लंबे समय से रेलवे की यह मनमानी जारी है। रविवार को विशाखापटनम-कोरचा लिंक एक्सप्रेस लगभग दो घंटे विलंब से कोरबा पहुंची थी। इस गाड़ी का कोरबा पहुंचने का निधारित सुबह 11.15 बजे है। जबकि गाड़ी दोपहर 1.20 बजे के बाद आई।

गर्मी के मौसम में ट्रेनों की लेटलतिफी यात्रियों की परेशानी बढ़ा रही है यात्रियों ने बताया कि लिंक एक्सप्रेस जब रायपुर स्टेशन पहुंची। तब विलंब का समय काफी कम था, लेकिन कोरबा पहुंचते गाड़ी दो घंटे विलंब हो गई। मार्ग पर गाड़ी धीमी गति से चली। कई बार आउटर में भी खड़ी की गई। वेनगंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग डेढ़ घंटे देरी से कोरया पहुंची। इसके अलावा शिवनाथ एक्सप्रेस व मेमू लोकल भी विलंब रही।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This