Monday, October 20, 2025

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस:PM मोदी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली.गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को 1947 के विभाजन में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस पर देश को बांटने और मां भारती के गौरव को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि आज का दिन उन लोगों के दर्द को याद करके शोक व्यक्त करने का अवसर है, जिन्होंने देश के बंटवारे का कष्ट सहा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पोस्ट साझा करते हुए विभाजन को भारतीय इतिहास का एक ‘दुखद अध्याय’ कहा।

केरल में लगी रोक, ABVP ने मनाया वहीं, केरल के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने कॉलेजों में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभाग ने एक ईमेल जारी कर कहा कि ऐसे कार्यक्रम सांप्रदायिक और धार्मिक नफरत को बढ़ावा देने का काम करते हैं। इसलिए इन पर रोक लगाई जानी चाहिए। यूनिवर्सिटी को तुरंत आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

बीजेपी 2021 से मना रही है विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान वर्ष 2021 में 14 अगस्त की तारीख को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। 14 अगस्त 2021 को गृह मंत्रालय की ओर से एक गजट जारी किया गया था।

इसमें कहा गया था कि भारत की वर्तमान और भावी पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों द्वारा सही गई यातना और वेदना का स्मरण दिलाने के लिए 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में घोषित करती है।

Latest News

थाना मुलमुला पुलिस की जुआड़ियानो के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार...

More Articles Like This