कमिशनिंग ड्यूटी मे हुआ आंशिक संशोधन, कमिशनिंग में दिये गये दायित्व का निर्वहन करेंगे संबंधित अधिकारी

Must Read

Partial amendment in commissioning duty, concerned officers will discharge the responsibilities given in commissioning.

सूरजपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के सफल संपादन हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-04-प्रेमनगर, 05-भटगांव, 06-प्रतापपुर के लिए निर्धारित होने वाले ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों के कमिशनिंग 06 नवम्बर सुबह 10ः30 बजे से आई.टी.आई. कॉलेज, पर्री के स्ट्रांग रूम में संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में किया जाना है। ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों के कमिशनिंग का कार्य सफल रूप से संपादित किये जाने हेतु सूची आंशिक संशोधन कर कुछ लोगों की ड्यूटी मे परिवर्तन किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर-04 के लिए सुश्री वर्षा बंसल को प्रभारी अधिकारी, ई.व्ही.एम. एवं कमिशनिंग सामग्री वितरण हेतु सुरेन्द्र प्रसाद राजवाड़े को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र भटगांव-05 के लिये श्री समीर शर्मा को प्रभारी अधिकारी व ई.व्ही.एम. एवं कमिशनिंग सामग्री वितरण हेतु श्री रामसुमेर मिश्रा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया एवं विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर-06 के लिए श्री पुष्पराज पात्र को प्रभारी अधिकारी बनाया तथा ई.व्ही.एम. एवं कमिशनिंग सामग्री वितरण के लिये श्री राधेश्याम तिर्की को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों व रिज़र्व के मशीनों की कमिशनिंग कार्य हेतु ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही.पैट मशीनों के सेकेण्ड रेंडमाइजेशन एण्ड कमिशनिंग आयोग द्वारा जारी मेन्यूल ऑन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एण्ड व्ही.व्ही पैट एडिसन -7 में दिये गये निर्देश के अंतर्गत संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के जिम्मेदारी में किये जाने हेतु ड्यूटी लगाई गई है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-04- प्रेमनगर एवं 06-प्रतापपुर में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी (भृत्य छोड़कर), 05 नवम्बर सुबह 10 बजे, जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में कमिशनिंग संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-05-भटगांव में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी (भृत्य छोड़कर) 05 नवम्बर दोपहर 02 बजे, जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में कमिशनिंग संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगें तथा 06 नवम्बर को सुबह 10ः30 बजे से आई.टी.आई, कॉलेज, पर्री सूरजपुर में स्थित स्ट्रांग रूम कमिशनिंग में दिये गये दायित्व का निर्वहन करेंगे।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This